Nojoto: Largest Storytelling Platform

बारिश ये मौसम की ये की बूंदें उतर आयी है आसमां

बारिश  ये मौसम की  ये  की बूंदें 
उतर आयी है आसमां से ये सागर को ढूंढे
लहर बन  के दौड़े,सहर छाओ मूंदे
ये मौसम की  ये  की बूंदे
छलक आयी है जो ये आंखे जो मूंदे
लहरता ये समंदर ये झरते स झरने
सुकून बन ठहरे जो बदल के कोहरे
महकता समा आज घटा बन के झूमे
महक उठती कालिया चहक उठती चिड़िया
बहक उठते मन में ये कैसे न इठले
ये मौसम की  ये  की बूंदे
सुहानी सी शामे गजब ढा रही हैं
ये ठंडी सी आंहे मन को भा रहीं हैं
ना जाने ये मौसम कहा से है आया 
जहा से भी आया  सुकुं बन के छाया
प्यारे से रंग म रंगा ज रहा है
ये मौसम की  ये  की बूंदे। #poetry #thedaychallenge
बारिश  ये मौसम की  ये  की बूंदें 
उतर आयी है आसमां से ये सागर को ढूंढे
लहर बन  के दौड़े,सहर छाओ मूंदे
ये मौसम की  ये  की बूंदे
छलक आयी है जो ये आंखे जो मूंदे
लहरता ये समंदर ये झरते स झरने
सुकून बन ठहरे जो बदल के कोहरे
महकता समा आज घटा बन के झूमे
महक उठती कालिया चहक उठती चिड़िया
बहक उठते मन में ये कैसे न इठले
ये मौसम की  ये  की बूंदे
सुहानी सी शामे गजब ढा रही हैं
ये ठंडी सी आंहे मन को भा रहीं हैं
ना जाने ये मौसम कहा से है आया 
जहा से भी आया  सुकुं बन के छाया
प्यारे से रंग म रंगा ज रहा है
ये मौसम की  ये  की बूंदे। #poetry #thedaychallenge
chaitsunny8225

sc_ki_sines

New Creator
streak icon2