Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज मैंने जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला कर लिया था अपन

आज मैंने जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला कर लिया था 
अपने  प्यार को हमेशा के लिए छोड़ जाने का फ़ेसला
 कुछ देर में वही बैठकर सोचता रहा 
फीर में उसके घर गया उसके घर वालों के साथ
 बनती थी मेरी तो चाय पी कुछ देर हंसे बोले 
मुझे पता था वो नहीं जाने देगी मुझे
 नहीं  रह पायेगी मेरे बिना तो वहां से 
2 दिन की कह कर निकला की 2 दिन मैं लोटूंगा
 और जब चला तो उसकी नम आंखें देख
 मन तो नहीं था  जाने का 
लेकिन उसकी भलाई इसी में थी तो 
आता हूं कह कर निकल गया 
और देखो आज कितने साल हो गए  उसकी शादी को 
और आज तक में उसके शहर नहीं लोटा
सिर्फ दो परिवार की इज्जत के लिए
 मैंने अपने प्यार को छोड़ दिया
 ऐ खुदा मुझे माफ कर देना मैंने उसका दिल दुखाया है

©Mahi #Intjaar #LonlyLife #Love #Sorry #meenamahi #NojotoFilms #nojotohindi #Kathakaar #Shaam Anshu writer  anurag Dubey Shahab Asha...#anu Ashutosh Mishra पूजा उदेशी