Nojoto: Largest Storytelling Platform

White यादे तो यादे है घुमल हो जाए पर जाती नहीं कभ

White यादे तो यादे है
 घुमल हो जाए पर जाती नहीं कभी_ साहिब

आज फिर से पुराना वाक्या लौट आया है
वही पुराने जख्म वही नस तर और चुभन
जख्म  खुल गए हो जैसे सभी
यादों का लहू बहने लगा जैसे 
दर्दो ने फिर सौर मचाया है आज पुराना दर्द उभर आया है
घाव देकर क्यों लौट आते है लोग
झूठा मरहम लगाने को
जिंदा है मर तो नहीं गई सायद खबर पता लाने को
 छोड़ दिया था कब का अतीत सभी
मेरी बैवशी ने फिर आज रुलाया है, पुराना मंजर् फिर याद आया है,जाते हो तो जाओ ना, _क्यों लौट कर यहाँ आना है 
लाश ने जामा पहना है सिर्फ मेरे बैबशी का
जिंदा लाश हु मै,
अब कुछ नहीं है बाकी सब कुछ ले तो चुके अब और क्या ले जाना है
जाओ ,ना ठहरो कोई यहाँ फिर अतीत से बन जाओ
सब ख्वाब घुमिल है मेरे ख्वाब बन जाओ
ना जाने क्यों पुराना वक़्त याद आया है
फिर वही पुराना जख्म याद आया है
आसमा

©dr priyanka
  #National_Sports_Day