Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे बिन सूनी है धड़कन मेरी तेरे नाम से ही चलती हैं

तेरे बिन सूनी है धड़कन मेरी
तेरे नाम से ही चलती हैं सांसे मेरी...
कैसे बताऊं तुम मेरे लिए कितनी खास हो
मैं हूँ धड़कन तो तुम मेरी सांस हो...
कोई पल ऐसा नही होता कि तुम्हारा ख्याल ना हो
न देख पाने से तुम्हे मेरे दिल में मलाल ना हो...
तुम ही मेरी ज़िंदगी की साज़ हो
तुम ही मेरी जिंदगी का राज़ हो...
तेरी तस्वीर देखता हूँ तो दिल को सुकून मिलता है
तुम्हारी बातों से जिंदगी जीने का जुनून मिलता है...
मैं कैसे कहूँ तुम मेरे लिए क्या हो
हर पल रब से मांगी गई दुआ हो... #दिल_की_बात #तुम_बिन #ईश्क #सच्चा_प्यार 

#SilentWaves
तेरे बिन सूनी है धड़कन मेरी
तेरे नाम से ही चलती हैं सांसे मेरी...
कैसे बताऊं तुम मेरे लिए कितनी खास हो
मैं हूँ धड़कन तो तुम मेरी सांस हो...
कोई पल ऐसा नही होता कि तुम्हारा ख्याल ना हो
न देख पाने से तुम्हे मेरे दिल में मलाल ना हो...
तुम ही मेरी ज़िंदगी की साज़ हो
तुम ही मेरी जिंदगी का राज़ हो...
तेरी तस्वीर देखता हूँ तो दिल को सुकून मिलता है
तुम्हारी बातों से जिंदगी जीने का जुनून मिलता है...
मैं कैसे कहूँ तुम मेरे लिए क्या हो
हर पल रब से मांगी गई दुआ हो... #दिल_की_बात #तुम_बिन #ईश्क #सच्चा_प्यार 

#SilentWaves