दर्द बिछाकर बिस्तर पर , औरत रात को सोती है दोनों घर की परायी वो , हर छोटी बात पे रोती है । शिकायत वो किससे करे कौन है उसका ज़माने में शादी सफ़ल तो पति , वार्ना माँ भी परायी कहती है । मोटी है , पतली है , नाटी है , नाक भी थोड़ी टेढ़ी है जीते जी उस लड़की की ज़िन्दगी जहन्नुम होती है । --अनुष्का वर्मा #Nojoto