Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं मैं हूं तुम तुम हो मैं मैं रहूं तुम भी तुम रह

मैं मैं हूं
तुम तुम हो
मैं मैं रहूं 
तुम भी तुम रहो
तुम मुझे मैं समझो 
मैं तुम्हें तुम समझूँ
तुम मुझे मैं ही रहने दो
मैं तुम्हें तुम रहने दूँ 
हम एक दूसरे को वही 
रहने दें जो हम हैं 
मैं मैं तुम तुम
बिना एक दूसरे को बदले
बस यूं ही साथ रहें
ना तुम कोई सलाह दो
ना मैं कोई मशविरा
जो जैसा है वैसा ही रहे
मैं मैं तुम तुम

©"अब्र" 2.0
  #MaiMaiTumTum
 Dr Madan Mohan Sharma DR.MADAN MORADABADI Anshu writer  Gudiya Gupta (kavyatri)..... ALOK MISHRA "DEEPAK" Vishalkumar "Vishal"