एक आम और खास इंसान के बीच में सबसे बड़ा अंतर सोच एवम् नजरिए का ही होता है । भगवान मन ,बुद्धि और शरीर तो सभी को एक जैसा ही देते हैं लेकिन इंसान इनका उपयोग कैसे और किस तरह से करता है इस बात का ही तो हर आदमी में अंतर नजर आता है। ©Pradyumn awsthi #आम और खास