122/122/122/122 बुलाया सनम ने तो जाना पड़ेगा मुहब्बत का वादा निभाना पड़ेगा है महफ़िल सजाई सितारों से सनम ने हमें चाँद को भी तो लाना पड़ेगा ये लहज़ा-ए-गुफ़्तार को शीरीं कर के ज़ुबां पे अदब को सजाना पड़ेगा वो लिखते ग़ज़ल मेरे वास्ते ही हमें उनको ही गुनगुनाना पड़ेगा हुआ शक़ उन्हें इश्क़ पे क्यों यूँ 'नेहा' कि दीवानगी को दिखाना पड़ेगा। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "गुफ़्तार" "guftaar" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है बातचीत एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है speech, discourse, conversation. अब तक आप अपनी रचनाओं में बातचीत शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द गुफ़्तार का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- तासीर है तक़रीर में उस शोख़ की इतनी ख़ामोश हुईं बुलबुलें गुफ़्तार के ऊपर