आओ करे हम नयी शुरुवात भूल कर सारे वो कड़वे ज़ज्बात क्या हुवा गर तुमने न पहचाना आओ हम समझ लें तुम्हारे हालात बिछाये हम कुछ ऐसे बिसात खुशियों की हो तुम्हारे मन में बरसात आओ करें हम नयी शुरुवात रूह को तुम्हारे सूकून मील पाये बन जाये हम वो चैन- सूकून दूर हो हम एक दूजे से कभी आओ करे कुछ ऐसे कवायत ©gudiya #नयी शुरुवात #niojotphindi #Nojoto #NationalSimplicityDay