Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कोई ख़ास बनता नहीं कभी यूं ही वो ख़ास होता ह

White कोई ख़ास बनता नहीं कभी यूं ही वो ख़ास होता है तभी वो दिल के पास होता है 
ख़ास होने का भी राज़ होता है जो हर एक के पास नहीं होता है वो आप हो जो ख़ास हो आप के ही पास वो राज़ हो
 देखे आपका अंदाज़ जो वो कहे आप ही को कि ख़ास हो कुछ दी है
 ऐसी शक्सीयत खुदा ने आप को नवाज़ा दिल जीतने के हुनर से आप को हर लफ़्ज़ में मिठास है आपकी 
या बोलूं की लगाई है चीनी सी मिठास आपकी जुबान को ना बोलो तब भी कमाल करते हो 
एक नज़र देख ले जो उसको भी निहाल करते हो कुछ तो ख़ास है आप में
 यूं ही नहीं आपकी तारीफ़ के कसीदे हम बार बार पड़ते हैं सादगी में भी इतना कमाल करते हो अप्सराओं का गुरूर भी तार तार करते हो

©Dr Supreet Singh #ख़ास_हो
White कोई ख़ास बनता नहीं कभी यूं ही वो ख़ास होता है तभी वो दिल के पास होता है 
ख़ास होने का भी राज़ होता है जो हर एक के पास नहीं होता है वो आप हो जो ख़ास हो आप के ही पास वो राज़ हो
 देखे आपका अंदाज़ जो वो कहे आप ही को कि ख़ास हो कुछ दी है
 ऐसी शक्सीयत खुदा ने आप को नवाज़ा दिल जीतने के हुनर से आप को हर लफ़्ज़ में मिठास है आपकी 
या बोलूं की लगाई है चीनी सी मिठास आपकी जुबान को ना बोलो तब भी कमाल करते हो 
एक नज़र देख ले जो उसको भी निहाल करते हो कुछ तो ख़ास है आप में
 यूं ही नहीं आपकी तारीफ़ के कसीदे हम बार बार पड़ते हैं सादगी में भी इतना कमाल करते हो अप्सराओं का गुरूर भी तार तार करते हो

©Dr Supreet Singh #ख़ास_हो