White कोई ख़ास बनता नहीं कभी यूं ही वो ख़ास होता है तभी वो दिल के पास होता है ख़ास होने का भी राज़ होता है जो हर एक के पास नहीं होता है वो आप हो जो ख़ास हो आप के ही पास वो राज़ हो देखे आपका अंदाज़ जो वो कहे आप ही को कि ख़ास हो कुछ दी है ऐसी शक्सीयत खुदा ने आप को नवाज़ा दिल जीतने के हुनर से आप को हर लफ़्ज़ में मिठास है आपकी या बोलूं की लगाई है चीनी सी मिठास आपकी जुबान को ना बोलो तब भी कमाल करते हो एक नज़र देख ले जो उसको भी निहाल करते हो कुछ तो ख़ास है आप में यूं ही नहीं आपकी तारीफ़ के कसीदे हम बार बार पड़ते हैं सादगी में भी इतना कमाल करते हो अप्सराओं का गुरूर भी तार तार करते हो ©Dr Supreet Singh #ख़ास_हो