School ये वर्ड स्कूल में रहते हुए या स्कूल टाइम में बड़े ही बोरिंग लगते हैं,ये वर्ड तब जाकर fav बन जाते हैं जब हम लास्ट टाइम स्कूल से निकलते वक्त bye bye करते हैं। यहां आकर जो मिलता हैं वो यहां से निकलने के बाद ही अहसास होता हैं, स्कूल में रहते वक्त तो हमे सिर्फ कमियां ही दिखती हैं कभी टीचर्स की तो कभी दोस्तों की। पर यहां जो दोस्त और टीचर्स मिलते हैं वैसे दोस्त और टीचर्स पूरे लाइफ ढूंढ लो फिर नहीं मिलते, सच्ची यारी और बेस्ट टीचर्स सही मायने में यही आकर मिलते हैं.. रूठना मनाना, लड़ना लड़ाना ये सब यही सबसे ज्यादा होता हैं, यारों की खुशियों में खुश हो जाना और दोस्तों के साथ घूमने का भी पहला ख्याल यही आकर पूरा होता हैं,क्लास period में ही टोटल लंच खत्म कर देना ,डेली कुछ न कुछ चोरी हो जाना और हां डेली डाट खाने की तमन्ना भी यही आकर पूरी होती हैं, स्कूल और दोस्तों से जुदा होने के बाद पता चलता हैं की वो लाइफ का बेस्ट पार्ट था,जो अब सिर्फ यादों में कहीं पीछे छूट सा गया हैं.... #स्कूलdiaries