नियत और भाग्य नियत ने कहा जो तुम कर रहे हो या जो करना चाहते हो वो एकदम सही है तुम सही पथ पर हो तुम कभी गलत नही हो सकते न उन रास्तों पर जा सकते जिससे किसी और का अहित हो भाग्य ने कहा तुम्हारे कदमों में एक दिन जमाना होगा बस तू मेरे दिखाए रास्तों पर चल अब मंजिल दूर नही बस तू चलता रह ये दोनों झूठे निकले और में उस झूठ में फसता गया जो बस बुराइयों का दलदल था जब आगे पथ नही दिखा तब मैंने जाना की में बुराइयों के दलदल में फसा हुआ हूं और मेरे हाथ खून से लथ-पथ है ये खून उनका है जिनकी खुशियों का गला घोंट में अपनी मंजिल को पाने के लिए चला था अब न पीछे मुड़ने का साहस था न आगे जाने की तम्मना बस वही खड़े रहा और मौत औऱ जिंदगी के बीच फस कर रह गया । हक़ीक़त खुल ही जाती है। #दोनोंझूठे #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi