Nojoto: Largest Storytelling Platform

नियत और भाग्य नियत ने कहा जो तुम कर रहे हो या जो

नियत और भाग्य 
नियत ने कहा जो तुम कर रहे हो या जो करना 
चाहते हो वो एकदम सही है तुम सही पथ पर हो
तुम कभी गलत नही हो सकते न उन रास्तों पर 
जा सकते जिससे किसी और का अहित हो
भाग्य ने कहा तुम्हारे कदमों में एक दिन जमाना
होगा बस तू मेरे दिखाए रास्तों पर चल 
अब मंजिल दूर नही बस तू चलता रह 
ये दोनों झूठे निकले और में उस झूठ में फसता 
गया जो बस बुराइयों का दलदल था 
 जब आगे पथ नही दिखा तब मैंने जाना 
की में बुराइयों के दलदल में फसा हुआ हूं 
और मेरे हाथ खून से लथ-पथ है 
ये खून उनका है जिनकी खुशियों का गला घोंट
में अपनी मंजिल को पाने के लिए चला था 
अब न पीछे मुड़ने का साहस था न आगे 
जाने की तम्मना बस वही खड़े रहा और 
मौत औऱ जिंदगी के बीच फस कर रह गया । हक़ीक़त खुल ही जाती है।
#दोनोंझूठे #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
नियत और भाग्य 
नियत ने कहा जो तुम कर रहे हो या जो करना 
चाहते हो वो एकदम सही है तुम सही पथ पर हो
तुम कभी गलत नही हो सकते न उन रास्तों पर 
जा सकते जिससे किसी और का अहित हो
भाग्य ने कहा तुम्हारे कदमों में एक दिन जमाना
होगा बस तू मेरे दिखाए रास्तों पर चल 
अब मंजिल दूर नही बस तू चलता रह 
ये दोनों झूठे निकले और में उस झूठ में फसता 
गया जो बस बुराइयों का दलदल था 
 जब आगे पथ नही दिखा तब मैंने जाना 
की में बुराइयों के दलदल में फसा हुआ हूं 
और मेरे हाथ खून से लथ-पथ है 
ये खून उनका है जिनकी खुशियों का गला घोंट
में अपनी मंजिल को पाने के लिए चला था 
अब न पीछे मुड़ने का साहस था न आगे 
जाने की तम्मना बस वही खड़े रहा और 
मौत औऱ जिंदगी के बीच फस कर रह गया । हक़ीक़त खुल ही जाती है।
#दोनोंझूठे #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
kunalkarn5063

Author kunal

Silver Star
Growing Creator