वीर-पुत्र है हिम्मत तुम में तुम सूर्य पुत्र, चल दो चल दो तुम वीर पुत्र, रख कर मन मे तुम धीर पुत्र, आगे बढ़ो तुम जैसे नीर पुत्र, न चिंता कर न हिम्मत हार तुम हो इस देश के शूर पुत्र, हो जय सदा तुम्हारी हे नाथ रहे हर घर में तेरे जैसा सपूत..... ©Rahgujar #veerputr #deshvakt #Shakti #himmat