दौलत मिली जहान की रिश्तों को खो दिया खुदगर्ज हो के अपनों ने अपनों को खो दिया हासिल हुआ है किसको क्या ये तो वही जाने लेकिन सभी ने अपनी मुहब्बत को खो दिया ये क्या हुआ कि दर्द में भी रोती नहीं आँखें दिल की ज़मीन में ये ज़हर किसने बो दिया ग़र नाम लूँ मैं अपनों का लरज़ते हैं लब मेरे रिश्तों के हर सफ़हे में किसने आँसू पिरो दिया #अभिशप्त_वरदान #खुदगर्ज़ #yqbaba #yqdidi #yqhindi