आज कल की मोहब्बत भी जवाज़ ढूँढती वक्त के साथ दिलों के बीच दूरी बढ़ती जाती ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "जवाज़" "javaaz" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है वैधता एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है permission, justification, lawfulness, validity. अब तक आप अपनी रचनाओं शंका में वैधता शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द जवाज़ का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- सहरा-ए-तमन्ना में जिस के जीने का जवाज़ ही झोंके हों उस रेत के ज़र्रों ने मिल कर इक नाम किया तहरीर तो क्या