बातें रह जाती हैं लोग जिंदगी में हो न हो कभी ख़ुशी,

बातें रह जाती हैं लोग जिंदगी में हो न हो
कभी ख़ुशी,कभी गम की वजह बनती हैं 
कोई रूठ जाता है कोई मन जाता है
ये बाते ही तो हैं जो कभी दिल छू जाती हैं
कभी तोड़ती हैं दिल को तो
कभी कुछ बातें सदा अनकही रह जाती हैं।

©Poonam Nishad
  #Hum #Writer_Poonam_Nishad #writers #nojotoshayari #nojotoquote #nojotopoetry #Poetry #qoutes #nojotohindi #Hindi
play