White अपनी काली ज़ुल्फ़ों के तले चाँद की रात करती हो हाय मेरे सनम तुम बिन बादल सावन की बरसात करती हो आ जाता तुम्हारा सन्देशा मेरे उठने से पहले अपनी सादगी से तुम मेरी हर सुबह की खूबसूरत शुरुवात करती हो हमेशा मेरे दिल की बात करती हो बना कर बहाने हर दिन हसीन मुलाक़ात करती हो आऊंगा ले कर बारात तारों की छाव में तुम तैयार रहना दुल्हन बन कर नहीं सहन होती तुमसे एक पल की दूरी अब मेरे हमदम तुम मोहब्बत में मेरे ऐसे जज़्बात करती हो 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸 ©Sethi Ji 🩷🩷 महबूब की बात🩷🩷 🩷🩷 चाँदनी की रात 🩷🩷 #sad_quotes #Sethiji #13sept #Trending #ishq