Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम प्यारी सी चॉकलेट जैसे हो, बहुत स्वीट डार्क चॉक

तुम प्यारी सी चॉकलेट जैसे हो,
बहुत स्वीट डार्क चॉकलेट जैसे हो 
बातें हैं तुम्हारी मिठास से भरपूर 
तुम तो कैडबरी सिल्क जैसे हो।
देखने में तो मिल्कीबार जैसे हो,
आँखें कोई कैडबरी लड्डू जैसे हो, 
स्लिम जैसे होती कोई डेरी मिल्क 
चिकनी पतली कमर जेम्स जैसे हो।
अदा तुम्हारी कोई कैरेमल जैसे हो,
बातें घुल जाती फाइव स्टार जैसे हो,
मन करता है ले लूँ मैं सब से ब्रेक
तुम सच में मेरी कीट केट जैसी हो।
हैप्पी चॉकलेट डे 
सुमित  मानधना  'गौरव'

©SumitGaurav2005
  #chocolateday  #Chocolate  #chocolates #ValentineDay #lovepoetry #love❤ #Love #sumitkikalamse #sumitmandhana #sumitgaurav