Nojoto: Largest Storytelling Platform

कह पाती तुमसे मन की बातें सारी बस ज़रा सी मोहलत तो

कह पाती तुमसे मन की बातें सारी
बस ज़रा सी मोहलत तो देते तुम
हुआ जो कुछ बीच हम दोनों के
समझने की कोशिश तो करते तुम
मैंने क्या कहा समझा क्या तुमने
बातों को तोल-मोल तो लेते तुम
मन में पाली अनगिनत दुविधाएँ
बैठ मेरे साथ हल खोज लेते तुम
दूर हो गये मुझसे अनजाने में ही
एक बार क़रीब तो आ जाते तुम
कहती तुमसे मन की सारी बातें
बस ज़रा सी मोहलत तो देते तुम

 #मोहलत #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
कह पाती तुमसे मन की बातें सारी
बस ज़रा सी मोहलत तो देते तुम
हुआ जो कुछ बीच हम दोनों के
समझने की कोशिश तो करते तुम
मैंने क्या कहा समझा क्या तुमने
बातों को तोल-मोल तो लेते तुम
मन में पाली अनगिनत दुविधाएँ
बैठ मेरे साथ हल खोज लेते तुम
दूर हो गये मुझसे अनजाने में ही
एक बार क़रीब तो आ जाते तुम
कहती तुमसे मन की सारी बातें
बस ज़रा सी मोहलत तो देते तुम

 #मोहलत #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi