Nojoto: Largest Storytelling Platform

#NationalYouthDay तुम युवा हो,तुम अपने अंदर शक्ति

#NationalYouthDay तुम युवा हो,तुम अपने अंदर शक्ति का संचार करो,
अपनी मेहनत से इस देश का उद्धार करो। 
इस समाज में व्याप्त बुराईयों का तुम संहार करो,
जन- जन को नये उत्साह ( चेतना) के साथ तैयार करो।

तुम चलो स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिखाई राह पर, 
तुम पा लो विजय अपनी सारी व्यर्थ चाह पर।

जो चाहो तुम, तो कुछ भी कर सकते हो, 
इस समाज को प्रगति पर लाने का जज्बा भी तुम रखते हो।

लोभ- लालच ,द्वेष -भाव तथा आलस्य को त्यागो तुम, 
सिर्फ धन- दौलत और दिखावटी आनंद के पीछे मत भागो तुम। 

आज हमारी युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रही है, 
सही-गलत के बीच वह फर्क नहीं कर पा रही है। 
पश्चिमी सभ्यता की देखा- देखी में वह अवगुण भी अपनाती जा रही है,
इस महान सभ्यता के गुणों को वह गंवाती जा रही है।

हमें इस महान सभ्यता को नहीं गंवाना है, 
जन- जन को हमें ही जगाना है


...दीया कुमावत

©Diya Kumawat #स्वामी विवेकानंद जयंती
#National_Youth_Day
#NationalYouthDay तुम युवा हो,तुम अपने अंदर शक्ति का संचार करो,
अपनी मेहनत से इस देश का उद्धार करो। 
इस समाज में व्याप्त बुराईयों का तुम संहार करो,
जन- जन को नये उत्साह ( चेतना) के साथ तैयार करो।

तुम चलो स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिखाई राह पर, 
तुम पा लो विजय अपनी सारी व्यर्थ चाह पर।

जो चाहो तुम, तो कुछ भी कर सकते हो, 
इस समाज को प्रगति पर लाने का जज्बा भी तुम रखते हो।

लोभ- लालच ,द्वेष -भाव तथा आलस्य को त्यागो तुम, 
सिर्फ धन- दौलत और दिखावटी आनंद के पीछे मत भागो तुम। 

आज हमारी युवा पीढ़ी गलत रास्ते पर जा रही है, 
सही-गलत के बीच वह फर्क नहीं कर पा रही है। 
पश्चिमी सभ्यता की देखा- देखी में वह अवगुण भी अपनाती जा रही है,
इस महान सभ्यता के गुणों को वह गंवाती जा रही है।

हमें इस महान सभ्यता को नहीं गंवाना है, 
जन- जन को हमें ही जगाना है


...दीया कुमावत

©Diya Kumawat #स्वामी विवेकानंद जयंती
#National_Youth_Day