Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash अतरंगी सी लड़की..😊 मेरे अंदर एक पागल सी

Unsplash अतरंगी सी लड़की..😊

मेरे अंदर एक पागल सी लड़की रहती है ,
कभी बक बक की दुकान तो कभी चुप चुप सी रहती है
यूँ ही चाँद को देखते देखते कहि खो सी जाती है 
अकल की थोड़ी कच्ची इसलिए गलतियां भी हो जाती है
खुद की गलतियों पर अबसोस करती तो कभी बिन बजह हँसने लगती
हमेशा बीती हुई यादों को सोचकर मन को उदास कर लेती फिर झूठी दिलासा देकर मन को बहला भी लेती है
दिन भर कामों में खुद को व्यस्त रखती है पर रात को  आंखों को नम कर लेती है
मगर सुबह उठकर नए अंदाज में नजर आती है
झूठ से नफरत है और सच से प्यार करना जानती है 
ज्यादा दुनिया नही देखी है फिर भी अपने मन में पूरा संसार बसाकर रखती है
कोई पूछे तो उस संसार को शब्दों में बयां कर सकती है
एक निर्धारित लक्ष्य की ओर चलती हुई अल्हड़ सी लड़की
मेरे अंदर एक छुई मुई , समझदार सी लड़की रहती है ...

©Hrutvi_Singh love yourself ...❣️
Unsplash अतरंगी सी लड़की..😊

मेरे अंदर एक पागल सी लड़की रहती है ,
कभी बक बक की दुकान तो कभी चुप चुप सी रहती है
यूँ ही चाँद को देखते देखते कहि खो सी जाती है 
अकल की थोड़ी कच्ची इसलिए गलतियां भी हो जाती है
खुद की गलतियों पर अबसोस करती तो कभी बिन बजह हँसने लगती
हमेशा बीती हुई यादों को सोचकर मन को उदास कर लेती फिर झूठी दिलासा देकर मन को बहला भी लेती है
दिन भर कामों में खुद को व्यस्त रखती है पर रात को  आंखों को नम कर लेती है
मगर सुबह उठकर नए अंदाज में नजर आती है
झूठ से नफरत है और सच से प्यार करना जानती है 
ज्यादा दुनिया नही देखी है फिर भी अपने मन में पूरा संसार बसाकर रखती है
कोई पूछे तो उस संसार को शब्दों में बयां कर सकती है
एक निर्धारित लक्ष्य की ओर चलती हुई अल्हड़ सी लड़की
मेरे अंदर एक छुई मुई , समझदार सी लड़की रहती है ...

©Hrutvi_Singh love yourself ...❣️
shashikomal1102

Hrutvi_Singh

New Creator
streak icon8