हाँ! मुझको भी दर्द होता है, तड़प -बेचैनी- बेबसी-सा महसूस होता है, कभी सिसकती हूँ छुप-छुपकर अपनों से कभी आंसू खुद-ब-खुद बहता रहता है.. कहती नहीं तुमसे ,जताती भी नहीं क्योंकि सवाल मेरा मन, मुझसे ही करता है के आख़िर फ़र्क क्या पड़ता है !!! ©Puja Kumari✍️ #तड़प #बेबसी #अनकहा #बेचैनी #खिंचाव #प्रेम #एकतरफ़ा #Nojoto