White किसी को चाँदनी रातों की तन्हाई मार गयी किसी को अपने महबूब की रुस्वाई मर गयी जो इंसान जीना चाहता हैं सुकून से उसको ज़माने की महंगाई मार गयी आज कल हर कोई जीता हैं अपने मतलब के लिए कुछ लोगों को उनके दिल की अच्छाई मार गयी आज की दुनिया में भाई - भाई से जलता हैं ज़िन्दगी के सफ़र में कौन हर कदम साथ चलता हैं राजनेता फायदा उठाते हैं आज कल भले लोगों का हम जैसे इंसानों को जाति और मजहब की लड़ाई मार गयी जो कोई आवाज़ उठाता हैं नाइंसाफी के खिलाफ जो कोई मोर्चा निकलता हैं समाज की बुराई के खिलाफ सब मलंग हैं दुनिया में सवारने अपनी ज़िन्दगी को देश में ऐसे लोगों को उनकी सच्चाई मार गयी जहाँ झाँक लो अपने गिरेबान में खुद को धर्म के ठेकेदारों उनको आईने में अपनी परछाई मार गयी 💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗💗 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 ©Sethi Ji 🩷🩷 ज़िन्दगी की सच्चाई 🩷🩷 🩷🩷 ज़िन्दगी की अच्छाई 🩷🩷 #sad_dp #Sethiji #21October #Trending