Nojoto: Largest Storytelling Platform

में नहीं कहता खुदा उसे कुछ सबक सीखा। वक़्त एहसास औ

में नहीं कहता खुदा उसे कुछ सबक सीखा।
वक़्त एहसास और ईमानदारी का कुछ ऐसा पाठ पढ़ा।।

ना कर सके हिम्मत किसी और के साथ कुछ करने की 
यह सब कर्मा का सिलसिला उसके साथ बिता।

मन मोहित मन मोह का कुछ ऐसा ज्ञान सीखा।
कर अंधकार और मिटा दे जिज्ञासा की कुछ आस 
ताकि गुठ गूठ कर रोए और अतीत का कुछ याद दिला।।

हो एहसास किसी के जाने का।
यह बतला उसके मन के भीतर कुछ खो जाने का।
मन व्याकुल और तन दुखद यह सामाचार बता किसी के चले जाने का।।

ताकि सारांश समझ आए किसी के होने का और न होने का।।


@आकाश
#जावा #alone
में नहीं कहता खुदा उसे कुछ सबक सीखा।
वक़्त एहसास और ईमानदारी का कुछ ऐसा पाठ पढ़ा।।

ना कर सके हिम्मत किसी और के साथ कुछ करने की 
यह सब कर्मा का सिलसिला उसके साथ बिता।

मन मोहित मन मोह का कुछ ऐसा ज्ञान सीखा।
कर अंधकार और मिटा दे जिज्ञासा की कुछ आस 
ताकि गुठ गूठ कर रोए और अतीत का कुछ याद दिला।।

हो एहसास किसी के जाने का।
यह बतला उसके मन के भीतर कुछ खो जाने का।
मन व्याकुल और तन दुखद यह सामाचार बता किसी के चले जाने का।।

ताकि सारांश समझ आए किसी के होने का और न होने का।।


@आकाश
#जावा #alone