सब कहते हैं मुझे कितना सोती हूँ मैं............ सोना तो बस एक बहाना है,कोई क्या जाने खाली दोपहरी मे जब बेफिक्री, झूठी मुस्कुराहटे और दिखावे की ख़ुशी का नकाब उतारती हूँ तो बिस्तर पर नीढाल हो कर आँखों को बंद कर रो लेती हूँ मैं......... और सब कहते हैं मुझे कितना सोती हूँ मैं............ कोई देख ना ले इसलिये कुछ टूटे सपनें जिनकी मौत पर नही रोयी थी,बंद पलकों मे उन सपनों का मातम मनाती हूँ............. और सब कहते हैं मुझे कितना सोती हूँ मैं............ किसी का साथ पाने को जो पल पल मर कर जीती हूँ,आँखों को मूंद कर साथ तसब्बुर मे ही पा कर चंद पल में ही जी भर कर जी लेती हूँ मैं.............. और सब कहते हैं मुझे कितना सोती हूँ मैं............ फिर गुंज़ती है कानों मे माँ की आवाज,उठ भी जा गोधुली की बेला हो गई कितना सोती है तू............. तब सारे गमों को वहीं भीगे तकिये तले छुपा कर हंसी का हिज़ाब पहन कहती हूँ अभी तो सोयी थी माँ............... और सब कहते हैं मुझे कितना सोती हूँ मैं......... #NojotoQuote #kitna_soti_hun_main #kitna_soti_hun_main #Chanchal_mann #nojoto