Nojoto: Largest Storytelling Platform

इसी लिए एक कोना को घर बनाया है कही है मन की सब बा

इसी लिए एक कोना को घर बनाया है 
कही है मन की सब बात 
उसी को दिल का हर किस्सा सुनाया है

बताए हैं उसको सारे गहरे राज
उससे भला कब क्या ही छुपाया है

वो रहता है तब तब मेरे साथ 
जब जब मैंने खुद को अकेला पाया है

वो सुनता है मेरी बातें बहुत गोर से
जब जब मैंने उसे अपने पास बैठाया है

एक उम्र बाद भी उसने मुझे नहीं छोड़ा
परिस्थिति कैसी भी हो 
वो मेरे साथ ठहरता है जैसे मेरा हम शाया है

©Manish Sarita(माँ )Kumar
  बातें करने को घर



#बातें 
#Talk 
#Nojoto

बातें करने को घर #बातें #Talk Nojoto #Poetry

465 Views