Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहीं न कहीं, मेरी बातों में जिक्र तुम्हारा हो जाता

कहीं न कहीं,
मेरी बातों में जिक्र तुम्हारा हो जाता है। 

कहीं न कहीं,
मेरे दिल में जो तुम्हारे लिए प्यार है, 
वो सबको मेरी आंखों मे नज़र आ जाता है। 

कहीं न कहीं, 
जब कोई नाम ले तुम्हारा मेरे सामने,
वो मेरे होठों की मुस्कान को बड़ा जाता है। 

जब यादें तुम्हारी सताती है,
दूरियों का एहसास दिलाती है,
तो कहीं न कहीं, 
ये दिल तुझे खोने से डर जाता है, 
और जब होता है ये खुश बहुत, 
तो बस तुझे अपने पास बुलाना चाहता है, 

कहीं न कहीं, 
जब कोई मेरे आंसुओं की वजह बनता है, 
तो तुम्हारी तस्वीर,
मुझे मुस्कुराने की वजह देती है,
जब हमारे रिश्ते में टूटने लगती है हिम्मत मेरी, 
तो कहीं न कहीं, 
मेरा ये दिल खुदको समझाता है, 
की तुम प्यार हो मेरा,
और कहीं न कहीं, 
ये प्यार से भरा इंतजार ही, 
हम दोनो के रिश्ते को खूबसूरत बनाता है।

©Gurleen Kaur
  कहीं न कहीं 

#L♥️ve
gurleenkaur4740

Gurleen Kaur

New Creator

कहीं न कहीं L♥️ve #लव

27 Views