ये इश्क़, ये प्यार मत लिख गर लिखना हो तो मुझको अपना यार लिख वो किस्से, वो वादें, वो यादें मत लिख गर लिखना हो तो मेरे ज़ज़्बातों की तुझ संग वो मुलाकात लिख वो पैगाम-ए-इश्क़, इज़हार-ए-मोहब्बत मत लिख गर लिखना हो तो तेरे आंखों का इकरार लिख ये इश्क़, ये प्यार, मत लिख गर लिखना हो तो मुझको अपना यार लिख #NojotoQuote #nojoto#nojotoHindi #hindinaama #quotes #poem #love #इश्क़