#KargilVijayDiwas आज हम सुरक्षित है क्योंकि बोर्डर पे आप सब खड़े हो। कितने बलिदान और त्याग से बनते है फौजी l "कोई उस इंसान से पूछ के देखो, हजारों सपने दबाए , अपने घरों से दूर , रातों की वो नींद और कभी सुखी रोटी तो कभी वो ठंडा खाना , शायद कभी इनको खली ही नहीं" मैं जितना लिखू ,जितना कहूं सब कम पड़ेगा क्योंकि आपके त्याग और बलिदान को आज तक कोई सपस्ट नही कर पाए है और न ही कोई कर पाएगा । जय हिन्द* ❤️ #सोमी 🇮🇳🙏🏻 सारे फौजी को मेरे तरफ से 🙏🏻 ©#Somi salute jai hind #somi #nojoto #hindi #English #nojotoenglish #nojotohindi #kargilvijaydiwas