अतीत मेरा कम, तुम्हारा ज़्यादा Read caption हां! तुम करीना कपूर सी दिखती थी, थोड़ी नटखट, बहुत ख़ूबसूरत सी लगती थी। तुम्हारी मुस्कान हमेशा सुहानी दिखती थी, और माथे की बिंदी तुमपे काफ़ी जंचती थी।। मोहब्बत भी थी, और ज़रुरतें भी थी, दांव पर लगी जान और भविष्य की सूरतें भी थी। जुदा भी हुए और टूटे भी बहुत, बिखरे और बिफरे भी बहुत,