Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज के दोहे :- एवरेस्ट पर चढ़ना,होता नहीं कोई हंसी

आज के दोहे :-

एवरेस्ट पर चढ़ना,होता नहीं कोई हंसी खेल।
बिन पिराई करे, नहीं निकलता तिलों से तेल।

साथ नहीं चल सकते, धन अर्जन और उसूल
सुन्दर कितना ही हो, खुश्बू ना देगा कागजी फूल

बिना अध्ययन -मनन किये, बड़ता नहीं ज्ञान।
अति वाचालता होती है, चापलूसी की पहचान।

स्मार्टफोन को जान लो ,विकास-विनाश का द्वार
सही प्रयोग करने वाले का, कर दे यह बेड़ा पार

स्वरचित.

©Kamlesh Kandpal #Dohe_In_Hindi
आज के दोहे :-

एवरेस्ट पर चढ़ना,होता नहीं कोई हंसी खेल।
बिन पिराई करे, नहीं निकलता तिलों से तेल।

साथ नहीं चल सकते, धन अर्जन और उसूल
सुन्दर कितना ही हो, खुश्बू ना देगा कागजी फूल

बिना अध्ययन -मनन किये, बड़ता नहीं ज्ञान।
अति वाचालता होती है, चापलूसी की पहचान।

स्मार्टफोन को जान लो ,विकास-विनाश का द्वार
सही प्रयोग करने वाले का, कर दे यह बेड़ा पार

स्वरचित.

©Kamlesh Kandpal #Dohe_In_Hindi