White अजीब सी बैचेनी है आज अपनी ही हरकतों से नाराज हूं, मोड़ कभी ऐसा भी आयेगा बस इसी बात से परेशान हूं। एक टीस सी उठती हैं दिल में कितनी गलत और खुदरा हूं, जाने अब सफर कितना आगे ले जायेगा यही सोच कर बेकरार हूं। गलत किया शायद फिर से मैने हां फिर मैं ही गुनहगार हूं, इस बार सजा बराबर मिलेगी और हा सिर्फ मैं ही इसकी कसूरवार हूं। ©Lovely Love #becheni