है निगाहों में सवेरा एक दिन दिखलायेंगे. फिलहाल है बादल राह पर एक दिन तो यह हट जाएंगे ! है निगाहों में सवेरा एक दिन तो दिखलाएंगे...... भोर पर सूरज अकेला ही निकल आ जाता है चांद भी है गगन पर जब तक रात और अंधेरा है ! सबको अपना मकसद पता है। हम भी मंजिल पर पहुंच ही जाएंगे .. है निगाहों में सवेरा एक दिन दिखलाएंगे...... ©G0V!ND DHAkAD #maksad #aazkitarik