Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोचा था मै भी खुशी की अपनी दुनिया बसाऊंगा अपने जीव

सोचा था मै भी खुशी की अपनी दुनिया बसाऊंगा
अपने जीवन के मार्ग को फूलो से सजाऊंगा
सब कुछ बहुत अच्छा लग रहा था
जीवन का मार्ग बेहद सच्चा लग रहा था
अचानक ज़िंदगी को एक मोड़ मिल गया
सारे सपने सारी खुशियाँ पळ भर मे वो तोड़ गया
कोई मेरा गलत कदम था या बदकिस्मती थी या भाग्य दूर हुआ था
सारी खुशियाँ, हर सपना, हर ख्वाब पळ भर मे चकनाचूर हुआ था
जो मुझसे सीखे थे ज़िंदगी के तमाम गुर
वो भी मुझे हराने मे लग गये थे
सारे दोस्त , सारे अपने, सारी खुशियाँ 
अब हर घड़ी मुझसे कतराने लग गये थे
उस समय मै हद से ज्यादा टूट गया था
ज़िंदगी जीने का हौसला भी मेरा टूट गया था
इस खौफनाक मंजर मे चार फरिश्ते ज़िंदगी मे आये
मेरा हाथ थामकर पुनः उठने के सपने दिखलाये
मरजाना फिर सपने को हक़ीक़त मे बदलने को दौड़ा
लेकिन किस्मत ने एक बार फिर उसे तोड़ा
अब तो अपने भी हर छोटी बात पर करते है बदनाम
लेकिन मै खुश हूँ किसी तरह लेते तो है मेरा नाम
हारूंगा नहीं, टूटूंगा नहीं , हर मुश्किल पार कर जाऊंगा
आखिर मै भी Game Changer हूँ ज़िंदगी तेरा खेल बदलकर मै ही जाऊंगा।

©#मरजानो_मनोजियो (The GamePlanner)
  #gamechanger #Nojoto #मरजानो_मनोजियो 

 Ruchika Neeraj Upadhyay Anshu writer  Sonu Goyal @..Mohit..Sharma...f44...  Swati Tyagi IshQ परस्त {Official} POOJA UDESHI udass Afzal Khan divya