राधे राधे क्या मोहन क्या राधा बोलूं , मन में रख भक्ति-रस घोलूं , प्रीत सदा मैं तुझ संग जोडूं , हृदय रहो तुम तुमको पा लूं , जीवन तुझको अर्पण कर दूं , प्राण तेरे ही चरण मैं धर दूं , कंठ नाम तेरे मैं गुंजित कर दूं , हे मोहन! वर दान करो यूं , मैं जीवन श्याम रंग रंग दूं।। ©Sonam Verma #Krishna#Radhe#JourneyOfLife#devotionals