Nojoto: Largest Storytelling Platform

डर सबको लगता है पर डर सबको लगता है पर, आओ , हम स

डर सबको लगता है पर   डर सबको लगता है पर, आओ ,
हम सब मिलकर ,डर का ,सामना करे ,
खड़े हो ,एक कतार में ,हाथ से हाथ हो जुड़े ,
डट कर मुकाबला करें ,अपने डर से 
डर के आगे जीत हो, ना हम भयभीत हो ,
अगर, पड़ जाए ,हम में से कोई भी कमजोर ,
  तो मिलकर, एक दूसरे को ,हिम्मत बंधाये 
ना होने दे, कमजोर किसी को 
डर को ,हम अपने, जीत पाए
डर पर विजय पाना नही है असंभव 
आओ असम्भव को भी सम्भव कर दिखाए

©Dr Manju Juneja डर के आगे जीत है ,जो डर गया सो मर गया ।इसलिए जिस चीज से भी डर लगता है उसका सामना करे।अपने अंदर की यथाशक्ति को कमजोर ना होने दे ।डर आपको कमजोर बना देता है। 

#AdhureVakya #डर #सभीको #मिलकर #मुकाबला #हिम्मत #बढ़ाए #लगताहै #जीत #नोजोटोहिंदी
डर सबको लगता है पर   डर सबको लगता है पर, आओ ,
हम सब मिलकर ,डर का ,सामना करे ,
खड़े हो ,एक कतार में ,हाथ से हाथ हो जुड़े ,
डट कर मुकाबला करें ,अपने डर से 
डर के आगे जीत हो, ना हम भयभीत हो ,
अगर, पड़ जाए ,हम में से कोई भी कमजोर ,
  तो मिलकर, एक दूसरे को ,हिम्मत बंधाये 
ना होने दे, कमजोर किसी को 
डर को ,हम अपने, जीत पाए
डर पर विजय पाना नही है असंभव 
आओ असम्भव को भी सम्भव कर दिखाए

©Dr Manju Juneja डर के आगे जीत है ,जो डर गया सो मर गया ।इसलिए जिस चीज से भी डर लगता है उसका सामना करे।अपने अंदर की यथाशक्ति को कमजोर ना होने दे ।डर आपको कमजोर बना देता है। 

#AdhureVakya #डर #सभीको #मिलकर #मुकाबला #हिम्मत #बढ़ाए #लगताहै #जीत #नोजोटोहिंदी