Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी कभी लगता है ये रात कितनी सुहानी है, कोई नहीं ह

कभी कभी लगता है ये रात कितनी सुहानी है,
कोई नहीं है इसका और ये चाँद की दीवानी है,
कभी किसी के लिए दर्द भरी बन जाती है,
कभी ये खुशियों कि दीवाली है,
कोई गाता है प्रेम के गीत,
किसी के लिए ये मतवाली है,
उस कमबख्त की याद फिर से आयी है,
रात ने दी फिर मुझे तन्हाई है,
मै फिर से लगी हूं रोने अब,
ये रात वापस दर्द भरी आई है,
पर इस अंधेरी रात का सवेरा हो जाएगा,
कल फिर से उजाला हो जाएगा,
फिर से ये चांद कल रात
वापस चांदनी से मिलने आएगा।।

©Parul Yadav
  #chaand #selenophile #night_thoughts #MyThoughts #moonbeauty #Moon  Jugal Kisओर Sethi Ji SumitGaurav2005 Anshu writer MM Mumtaz Balwinder Pal jaya_uncaptured Dhyaan mira Jassi Jass Noor Hindustanai Arjun Kashyap Pooja Bisht Pooja Udeshi Shivmangal Shivmangal Sachin Sahu