Nojoto: Largest Storytelling Platform

//माँ// शुरू से ही माँ अपने बच्चे को खूब पढ़ाती ह

//माँ//

शुरू से ही माँ अपने बच्चे को खूब पढ़ाती है,
उसे हर चीज का ज्ञान सिखाती है,
और रोता है जब बच्चा,
तो सब काम काज छोड़कर उसके पास आती है,
कुछ ना समझ आने पर भी उससे बहुत सारी बाते बत्याती है,
मां के प्यार को आप दुनिया की बड़ी से बड़ी दौलत से भी नहीं खरीद सकते,
क्युकी दिल में उसके परिवार और परिवार के गम है बसते,
मां को अपने बच्चो से बहुत होती है आश की बच्चे बनेंगे कुछ खास,
और सभी जीवन की परीक्षाओं में होंगे वो पास,
जब जाता है बेटा कहीं बाहर तो समझा बुजा कर भेजती है मां,
कहती है ध्यान रखना अपना और टाइम पर खाना लेना खा,
बच्चे के हर दुख सुख में रहती है उसके पास,
और हर जाने पर भी अपने बच्चों को नहीं होने देती निराश,
मां के बारे में है इतनी बातें की लिखते लिखते मेरे शब्द कम पड़ जाते,
अंत में सिर्फ इतना कहूंगा की मन में अगर आ जाए पाप,
तो लोगो से तुम भले पैसा चुराना मगर पाप करते करते कभी अपनी मां को मत रूलाना || #Maa❤#momlove#poemformomlove#poemwriting#momloveforchildren#momsmagic#poemlovers#poemcomposer#poemwriter#poemmaker
//माँ//

शुरू से ही माँ अपने बच्चे को खूब पढ़ाती है,
उसे हर चीज का ज्ञान सिखाती है,
और रोता है जब बच्चा,
तो सब काम काज छोड़कर उसके पास आती है,
कुछ ना समझ आने पर भी उससे बहुत सारी बाते बत्याती है,
मां के प्यार को आप दुनिया की बड़ी से बड़ी दौलत से भी नहीं खरीद सकते,
क्युकी दिल में उसके परिवार और परिवार के गम है बसते,
मां को अपने बच्चो से बहुत होती है आश की बच्चे बनेंगे कुछ खास,
और सभी जीवन की परीक्षाओं में होंगे वो पास,
जब जाता है बेटा कहीं बाहर तो समझा बुजा कर भेजती है मां,
कहती है ध्यान रखना अपना और टाइम पर खाना लेना खा,
बच्चे के हर दुख सुख में रहती है उसके पास,
और हर जाने पर भी अपने बच्चों को नहीं होने देती निराश,
मां के बारे में है इतनी बातें की लिखते लिखते मेरे शब्द कम पड़ जाते,
अंत में सिर्फ इतना कहूंगा की मन में अगर आ जाए पाप,
तो लोगो से तुम भले पैसा चुराना मगर पाप करते करते कभी अपनी मां को मत रूलाना || #Maa❤#momlove#poemformomlove#poemwriting#momloveforchildren#momsmagic#poemlovers#poemcomposer#poemwriter#poemmaker
royaljangid5019

J.J._poetry

New Creator