Nojoto: Largest Storytelling Platform

🌺━━━⸙..जन्मदिवस मुबारक हो..⸙━━━🌺 -------------

🌺━━━⸙..जन्मदिवस मुबारक हो..⸙━━━🌺
  ----------------------------

शरद पूर्णिमा में चमकता आसमां की चांद सी
वृक्ष  की  शाखा  में  खिले फूल सदाबहार सी

सूरज  से सुबह  की निकलती सुनहरी धूप सी
कोरे  कागज  पर सुंदर बिखरती अल्फ़ाज़ सी

जीवन में दीप-ज्योत्स्ना  की  मधुर सौंगात सी 
जीवन में ढलती सांझ की खूबसूरत सिंदूरी सी

तपती धूप में  छाया  तेरी चन्दन की ठंडक सी
तमस निशा  में 'सतत जलती दीप प्रकाश सी'

इस जन्मदिवस मेरी यहीं  दुआएं कबूल हो कि
मिले तुम्हें प्रेम-मान-खुशियाँ अंनत आकाश सी — % & 卐    卐卐卐                                                           卐    卐卐卐
卐 .  卐  .                              ॐ                               卐 .  卐  .  
卐卐卐卐卐                   नमः शिवायः                       卐卐卐卐卐
    .   卐 .  卐                                                               .   卐 .  卐
卐卐卐     卐                                                          卐卐卐     卐
  
                                             🔥
                                           ◥⚚◤
🌺━━━⸙..जन्मदिवस मुबारक हो..⸙━━━🌺
  ----------------------------

शरद पूर्णिमा में चमकता आसमां की चांद सी
वृक्ष  की  शाखा  में  खिले फूल सदाबहार सी

सूरज  से सुबह  की निकलती सुनहरी धूप सी
कोरे  कागज  पर सुंदर बिखरती अल्फ़ाज़ सी

जीवन में दीप-ज्योत्स्ना  की  मधुर सौंगात सी 
जीवन में ढलती सांझ की खूबसूरत सिंदूरी सी

तपती धूप में  छाया  तेरी चन्दन की ठंडक सी
तमस निशा  में 'सतत जलती दीप प्रकाश सी'

इस जन्मदिवस मेरी यहीं  दुआएं कबूल हो कि
मिले तुम्हें प्रेम-मान-खुशियाँ अंनत आकाश सी — % & 卐    卐卐卐                                                           卐    卐卐卐
卐 .  卐  .                              ॐ                               卐 .  卐  .  
卐卐卐卐卐                   नमः शिवायः                       卐卐卐卐卐
    .   卐 .  卐                                                               .   卐 .  卐
卐卐卐     卐                                                          卐卐卐     卐
  
                                             🔥
                                           ◥⚚◤