हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय काव्यधारा के अप्रतिम हस्ताक्षर, प्रखर चिंतक, 'पद्मभूषण' से सम्मानित, 'राष्ट्रकवि' मैथिलीशरण गुप्त जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। 🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏 आपका सृजन कार्य युगों-युगों तक हम सभी को प्रेरित करता रहेगा...। ✍️Vibhor vashishtha vs Meri Diary #Vs❤❤ जो भरा नहीं है भावों से, बहती जिसमें रस-धार नहीं। वह हृदय नहीं है पत्थर है, जिसमें स्वदेश का प्यार नहीं॥ -मैथिलीशरण गुप्त हिंदी साहित्य में राष्ट्रीय काव्यधारा के अप्रतिम हस्ताक्षर, प्रखर चिंतक, 'पद्मभूषण' से सम्मानित, 'राष्ट्रकवि' मैथिलीशरण गुप्त जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। 🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏🏵🙏