Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना हुए ख्वाब मुकम्मल भी, ना हुई खतम कहानी थी मुझको

ना हुए ख्वाब मुकम्मल भी, ना हुई खतम कहानी थी
मुझको तो ये जिंदगी संग तेरे ही बितानी थी

बहुत आए और बहुत गए, कोई दिल को रास आया नहीं
आंखों में मेरे तो बस वो तेरी ही याद पुरानी थी

रहे हर जगह तस्वीर से बस तेरे ही ऐसे लिपटे हुए,
दुनियां जहां की ये रौनक भी मुझको लगे वीरानी थी

भूल जाते कैसे वो लम्हें जो संग तेरे यूं जीए थे,
कितने खूबसूरत पल थे वो, कितनी हसीन जिंदगानी थी,

तेरे हिस्से का वक्त भी मैने भी देखो यार किसी को दिया नहीं,
वो पल वो लम्हे भी मैने तेरे ही नाम लिख डाली थी

जुदा करके उससे खुदा तूने किसी और की दुनियां बसा डाली,
क्यों इस तोता मैना की जुदाई पर तुझको भी रहम ना आई थी

ना कुछ मांगा तुझसे खुदा कभी, एक उसी का साथ मांगा था,
उसी को पाने की खातिर मैने की कितनी दुआएं थी

बेवफा नहीं था तू तो यारा, ये तो दिल ने माना था,
फिर क्यों लिखी किस्मत में खुदा ने हमारी अधूरी कहानी थी

©Ƈђɇҭnᴀ Ðuвєɏ
  #love #sad_feeling #HaseenLamhe #yaadein😔  #tasveer❤️  #Sirftum❣️ 
#hamariadhurikahani #terasath💞

love #sad_feeling #HaseenLamhe yaadein😔 tasveer❤️ Sirftum❣️ #hamariadhurikahani terasath💞 #Poetry #sirftum❣️

25,157 Views