Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो पहली बार की बात अपनी पहली मुलाकात कालेज के गे

वो पहली बार की बात 
अपनी पहली मुलाकात 
कालेज के गेट पर तुमसे 
मेरी बाइक का टकराना 
मुझे तिरछी नजर से घूर 
तेरा मुस्कराना 
तू भूली तो नहीं ll

टैलेंट हंट में वो तेरा डांस 
मुझे तो आज भी याद है 
सबको पछाड़ कर 
तेरा प्रथम स्थान पर आना 
गायन में तेरा ग़ज़ल सुनाना 
तू भूली तो नहीं ll

Quizऔर स्पीच के लिए
वो मेरा होंसला बढ़ाना 
साथ पंजाबी की क्लास लगाना 
तेरा वो फेवरेट कलर का सूट 
जो तेरी शान बढाता 
सबसे अलग तुझे बनाता 
तू भूली तो नहीं ll

मेरा Quiz में first आना 
तेरे कारण कविता लिख 
कालेज के मंच से गाना 
तेरी सहेलियों में चर्चा का 
विषय हो जाना
मेरी जीत पर तेरा मंद मंद 
मुस्कराना तू भूली तो नहीं ll
          
वो तेरी पायल का मीठा शोर 
क्लास रूम को बनाता था कुछ और
कभी खुले तो कभी बंदे केश तेरे 
तेरी सादगी और नजाकत के प्रतीक 
याद है न तुझे,तू भूली तो नहीं ll
                      (सुरेन्द्र सैनी)

©कवि सुरेन्द्र Kumar Saini (तू भूली तो नहीं)
कविता 
कवि सुरेन्द्र सैनी
वो पहली बार की बात 
अपनी पहली मुलाकात 
कालेज के गेट पर तुमसे 
मेरी बाइक का टकराना 
मुझे तिरछी नजर से घूर 
तेरा मुस्कराना 
तू भूली तो नहीं ll

टैलेंट हंट में वो तेरा डांस 
मुझे तो आज भी याद है 
सबको पछाड़ कर 
तेरा प्रथम स्थान पर आना 
गायन में तेरा ग़ज़ल सुनाना 
तू भूली तो नहीं ll

Quizऔर स्पीच के लिए
वो मेरा होंसला बढ़ाना 
साथ पंजाबी की क्लास लगाना 
तेरा वो फेवरेट कलर का सूट 
जो तेरी शान बढाता 
सबसे अलग तुझे बनाता 
तू भूली तो नहीं ll

मेरा Quiz में first आना 
तेरे कारण कविता लिख 
कालेज के मंच से गाना 
तेरी सहेलियों में चर्चा का 
विषय हो जाना
मेरी जीत पर तेरा मंद मंद 
मुस्कराना तू भूली तो नहीं ll
          
वो तेरी पायल का मीठा शोर 
क्लास रूम को बनाता था कुछ और
कभी खुले तो कभी बंदे केश तेरे 
तेरी सादगी और नजाकत के प्रतीक 
याद है न तुझे,तू भूली तो नहीं ll
                      (सुरेन्द्र सैनी)

©कवि सुरेन्द्र Kumar Saini (तू भूली तो नहीं)
कविता 
कवि सुरेन्द्र सैनी