Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जब भी सोचता हूं की अब कुछ बड़ा करूंगा जिंदगी

White जब भी सोचता हूं की अब कुछ बड़ा करूंगा जिंदगी में तभी कुछ ना कुछ मुश्किल आ जाती है, फिर ना तो दिमाग काम करता है, ना ही शरीर साथ देता है,
बचपन से ऐसा सोचता था की कुछ ना कुछ बड़ा ही करना है जिंदगी में पर कभी भी शरीर ने साथ नहीं दिया, जब भी कुछ करने की ठानी कोई ना कोई बीमारी आ जाती, कभी जुकाम हो जाता तो कभी बुखार हो जाता, कभी कभी तो ऐसा होता की समझ ही नही आता की में जिंदा क्यूं हू,
बस इसी वजह से अब मैंने सब छोड़ दिया है, जितना होता है उतना करता हु बाकी ऊपरवाले के भरोसे छोड़ देता हूं।

©i_m_charlie...
  #Friendship  ऊपरवाला करे वो सही
charliep2103

i_m_charlie...

New Creator
streak icon14

#Friendship ऊपरवाला करे वो सही #hunarbaaz

117 Views