Nojoto: Largest Storytelling Platform

चांद भी अधूरा है सामने तुम्हारे तारें भी तुमको सजद

चांद भी अधूरा है सामने तुम्हारे
तारें भी तुमको सजदा कर के चमकते हैं
बोसा ले के तुम्हारे होंठों का खिलती हैं कलियां भी गुलिस्तां में
खुद ही कहो क्या हाल होगा हमारा जब होगी हमारे रु-ब-रु तुम

©Dr  Supreet Singh
  #जब_सामने_होगी_तुम?