ज़िंदगी दिसंबर सी कुछ लोगों की 'ज़िंदगी दिसम्बर सी' है। कभी अचानक सर्दियो में धूप की तरह खुशियां ज़िन्दगी में दस्तक देती है। तो कभी आसमान में बादल आ जाने की तरह गम के सागर में जा डूबती है। दिसंबर में कोहरे की वजह से कुछ दिखाई नही देता। ज़िन्दगी भी मुश्किलो के जाल में यूँ फंस जाती है। जैसे उन मुश्किलो का हल दिखाई नही देता वक़्त बेवक्त बदलता रहता है मौसम का दायरा। जैसे लगा हो ज़िन्दगी पर किसी अनहोनी का पहरा। मगर देखते ही देखते दिसंबर का महीना गुज़रने के बाद एक एक नए साल की शुरुआत नई खुशियो और उम्मीदो से होती है। ज़िन्दगी में भी दुःख का चक्रव्युह समाप्त हो कर खुशियो कीसुबह एक न एक दिन जरूर होती है।।। #december #nojotoquotes #nojotopoem #nojotoclub #sushmathakur #nojotolife #देसम्बरसी #राहे #कोहरा #बादल