Nojoto: Largest Storytelling Platform

#boat #boat_par_akele_gujaare_chand_lamhon_ke_pal_

#boat #boat_par_akele_gujaare_chand_lamhon_ke_pal_yaadon_me_uski
तुमने अपनी बार कही, और मुझे कुछ कहने का अवसर ही ना दिया।

तुमने अपनी बार कही, और मुझे कुछ कहने का अवसर ही ना दिया।

वो बिता दौर ही कुछ ऐसा था, मैंने बिना कुछ कहे तेरा सारा गम अपने नाम कर लिया।

कुछ दर्द ऐसे होतें है, जख्म सीने तक को छल्ली कर जातें हैं।

ना ही कुछ कह पातें है, ना इशारों से बयां कर पातें है।

सीने में उसकी एक एक बात आज भी, मेरे सीने में एक आग सी बन कर धधकती है। 

जिसे ना तो आज तक मैं बुझा पाया, ना ही कभी मेरी खामोशी बुझा पाई।

ना ही कभी मेरी खामोशी बुझा पाई।

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #boat #boat_par_akele_gujaare_chand_lamhon_ke_pal_yaadon_me_uski #NOJOTO_ #nojoto_app #nojoto_story #nojoto_stories #Nojoto_story_2023 #nojotofriends #nojotofriend