Nojoto: Largest Storytelling Platform

नवरात्रि मां दुर्गा के नव अवतार का ही रूप है! नौ द

नवरात्रि मां दुर्गा के नव अवतार का ही रूप है!
नौ दिन तक माता के व्रत आराधना करने से 
मन चाह फल की प्राप्ति होती। 
यह भी कहा जाता है। 
भैरु नाथ के प्रकोप के कारण 
माता एक गुफा में छिप कर 
नौ महिने तक निवास करते हुए 
शिव की आराधना करती रही । 
नौ महिने के इस सफर के कारण ही 
गुफा को गर्भ गुफा भी कहा जाने लगा । 
शिव की आराधना के फलस्वरूप 
माता की कृपा से शिशु भी 
मां के गर्भ में नौ महिने तक रहता है। 
नौ महिने बाद जब माता गर्भ गुफा से बाहर आई I
 भैरु का वध करने लिये दौड़ी
 परन्तु भैरू ने माता के चरण पकड़कर क्षमा याचना की
 तब माता ने भैरु को वरदान दिया
 कि जहां जहां माता की पूजा आराधना होगी
 वही भैरु की भी पूजा होगी । 
चैत्र मास के इन नौ नवरात्री को हमारे
 नये साल के रूप में मनाया जाता है।

©Shakuntala Sharma
  #navratri नौ दिन माता दुर्गा की आराधना व पूजा का महा उत्सव है। हिन्दु धर्म में चैत्र मात्र से ही नई साल का प्रारम्भ होना माना जाता है।

#navratri नौ दिन माता दुर्गा की आराधना व पूजा का महा उत्सव है। हिन्दु धर्म में चैत्र मात्र से ही नई साल का प्रारम्भ होना माना जाता है। #विचार

1,031 Views