Nojoto: Largest Storytelling Platform

गौरव से फूली अरावली, हुई धन्य मेवाड़ की माटी राणा प

गौरव से फूली अरावली, हुई धन्य मेवाड़ की माटी
राणा प्रताप की गरिमा के गुण गाती है हल्दी घाटी.
 *#महाराणा_प्रताप_जयंती* 
मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
- (मानवेन्द्र सिंह जैतावत) 
 

"मुझे भी गर्व है प्रताप की हम दोनों का जन्म एक ही स्थान पर हुआ है बस फर्क इतना है कि आपको मेवाड़ की सेवा करने का मौका मिला और मुझे मारवाड़ की सेवा का दायित्व मिला पर दोनों का एक ही लक्ष्य है आजाद भारत"
- ( मानवेन्द्र सिंह जैतावत )
स्थान - पाली ( बांगड़ अस्पताल) वर्तमान

©Manvendra singh Jaitawat #maharanapratap
गौरव से फूली अरावली, हुई धन्य मेवाड़ की माटी
राणा प्रताप की गरिमा के गुण गाती है हल्दी घाटी.
 *#महाराणा_प्रताप_जयंती* 
मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले, अदम्य साहस और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
- (मानवेन्द्र सिंह जैतावत) 
 

"मुझे भी गर्व है प्रताप की हम दोनों का जन्म एक ही स्थान पर हुआ है बस फर्क इतना है कि आपको मेवाड़ की सेवा करने का मौका मिला और मुझे मारवाड़ की सेवा का दायित्व मिला पर दोनों का एक ही लक्ष्य है आजाद भारत"
- ( मानवेन्द्र सिंह जैतावत )
स्थान - पाली ( बांगड़ अस्पताल) वर्तमान

©Manvendra singh Jaitawat #maharanapratap