टूटा दिल Day 04 बेवजह, बेहिसाब मोहब्बत तुझसे कर बैठे थे, तेरे दीवाने और जग से बेगाने बन बैठे थे, तू बस मेरा दिलदार है ऐसा सोचने की गलती कर बैठे थे, तूने भी बेवफ़ाई का बेमिसाल तोहफ़ा दिया। एक बार नहीं हर बार इस दिल को तोड़ तूने, मेरे दिल को खिलौना ही बना दिया, क्या बताऊं तूने क्या, मुझे तो तेरी यादों ने भी रुला दिया। पर तेरे इश्क़ ने मुझ नासमझ को भी समझदार बना दिया, शब्दों को पिरोकर रचना करना सीखा दिया, ऐ यार! तेरा बहुत-बहुत शुक्रिया!! तूने कुछ पल में ही जिंदगी का बहुत मेहंगा सबक सिखा दिया।। #december #दिल #टूटा #जग #जुठा #कलम उठी, #दर्द लिखा #अल्फ़ाज़ पढ़ें #शायर बनें #सफर🛤️