girl power #लाल रंग ढोल नगाड़ों की थाप ,खिलखिलाती हंसी के साथ कानों में सुदबुदाहट ।किसी शादी का एक उत्सव प्रतीत हो रहा था । छोटा सा मंडप भी पंडाल के बीचों बीच सजा हुआ था।थोड़ी ही देर में तकरीबन 12,13 वर्ष की एक बच्ची सुर्ख लाल जोड़ा, ऋंगार से परिपूर्ण आती हुई दिखाई दी ।वह बच्ची किसी देवी सी प्रतीत हो रही थी।उस प्यारी सी बच्ची को सभी स्त्रियाँ उस मंडप में ले जाकर बिठा देती हैं और फिर शुरू होती है उसका पूजन पाठ।पता चलता है कि वह सजी सवंरी बिटिया को रक्तस्वला हो गई है और वह एक संम्पूर्ण नारी बनने के लिए तैयार है और अब उसकी शादी जल्द ही कर दी जायेगी ।यह जानकर थोड़ी हैरानी हुई कि इस उस नन्ही सी बिटिया की शादी ? गुड्डे गुड़ियाओं से खेलने की इस उम्र में यह लाल रंग उसके लिए सौभाग्य लेकर आया है या फिर दुर्भाग्य । रश्मि वत्स मेरठ(उत्तर प्रदेश) ©Rashmi Vats #लालरंग